Last modified on 10 सितम्बर 2011, at 13:01

आंखों देखा हाल / हरीश बी० शर्मा

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:01, 10 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरीश बी० शर्मा |संग्रह=फिर मैं फिर से फिर कर आता /…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


संबंधों के सलीब पर
भावनाओं का अभिप्राय ढूंढ़ते
शब्दों की टीस
स्त्रोत विहीन टपकता दर्द
और रचाव।
कैसे होती है रचना
मैं सच, तुम मुझे दोषी ठहरा सकते हो।
मैंने ही तो सुनाया है
तुम्हें आंखों-देखा हाल।