भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बचो पानी / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:08, 14 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश में खंडहर / नंदकि…)
वह चाहे तरल हो और वह ठोस
पानी और पत्थर दोनों में
नहीं कोई थोथ।
इसीलिए पत्थर पानी को मारता नहीं
धार देता है
पानी बदले में उसे सँवार देता है
तभी तो फूटती है धार
और पानी ही नहीं
गूँजता झरता है पहाड़
मुझ में उतरता है।
इसलिए बचो पानी,
थोथ से बचो !
यह तो ठीक कि जब पानी मरता है
तो उसे थोथ को भी ले पड़ता है
लेकिन इस में नयी थोथ भी तो करता है
मन इस दुष्चक्र से डरता है।
इसलिए बचो पानी,
मरो नहीं, झरो !
कि पहाड़ भी
मरे नहीं सँवरे, झरे
मुझ में उतरे !
(1976)