भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खेत / शैलेय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:21, 15 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलेय |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> यहाँ सीढ़ीदार खेत हैं / …)
यहाँ सीढ़ीदार खेत हैं / लेकिन
खेतों में ऐसी कोई सीढ़ियाँ नहीं कि
भकार
सदैव ही भरा-पूरा रहे
हलवाहे भी क्या करें
सब जानते हैं कि गधेरे का पानी
बिना उपाय कैसे ऊपर चढ़े
दून से दिल्ली
एक और चढ़ाई है पहाड़ के लिए
पानी ही क्यों
फिर सभी कुछ तो सरसब्ज़ है