भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वह नाम मैं हूँ / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:04, 16 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश में खंडहर / नंदकि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


अपने ही आप में ठहरा हुआ
वह
अचानक कुछ बुदबुदाता है
गहरी नींद सोया जल
उचट कर जाग जाता है।

जल उत्तेजित
जल उद्वेलित, आलोड़ित,
जल से लिपटता है जल

और फाड़ कर जल को निकलता
कपिल शूर वह
सँभाले प्रेम और भय से लिपटती हुई
मेरी गर्भिणी माँ को ...
वह नाम मैं हूँ
गहरी नींद मे जल जिसे
जपता है।

(1980)