भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यहाँ भी बसन्त / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:27, 16 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश में खंडहर / नंदकि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


यहाँ भी खिलता है वसन्त
यहाँ इन सूखे धोरों में
जहाँ न तो बर्फ ही चटकती है
न कलियाँ।

हाँ एक चटख है
जो नस-नस में फूटती है
एक लहक
जो देह में गाछ-सी फैल जाती है
और एक माँग
जो बावली हवा-सी
सर पटकती भटकती है

सभी कुछ बाहर की ओर खुलता हुआ
और सभी कुछ को
सीने में दबा लेना चाहती है बाँहें।

(1970)