Last modified on 16 सितम्बर 2011, at 16:31

मरूथली का सपना / नंदकिशोर आचार्य

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:31, 16 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश में खंडहर / नंदकि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मरूथली ! तुम भी कभी
सपना देखती होंगी
और देखा है कभी मृग ने
सपना देखती तुमको।

उसी को सत्य करने
भटकता फिरता है वह इस लाय में
यह रहा, यह रहा जल ... यह रहा ...

और आखिर हाँफता, बेदम
उगलता झाग
आँखें उलट देता है।

तुम्हारी आँख में क्या
-एक बूँद ही सही
जल भरता नहीं है ?
मरूथली ! तुम भी कभी
सपना देखती होंगी।

(1982)