भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीतने की अगरचे आस नहीं /वीरेन्द्र खरे अकेला

Kavita Kosh से
Tanvir Qazee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:46, 17 सितम्बर 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीतने की अगरचे आस नहीं
मैंने छोड़ा मगर प्रयास नहीं

तू भी पारो कहाँ से दिखती है
मानता हूँ मैं देवदास नहीं

कोकाकोला है इसमें तेरी क़सम
रम या व्हिस्की भरा गिलास नहीं

तेरे जाते ही बुझ गए चेहरे
कौन ऐसा है जो उदास नहीं

छन्द-लय-मुक्त उनकी रचनाएं
जैसे तन पर कोई लिबास नहीं

छीन लूँ जाम और का या रब
ऐसी भड़के कभी भी प्यास नहीं

गुफ़्तगू किससे कर रहा हूँ मैं
कोई भी मेरे आस पास नहीं

मन का राही भटकता फिरता है
ऐ ‘अकेला’ कहीं निकास नही