भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बटुआ / त्रिपुरारि कुमार शर्मा
Kavita Kosh से
Tripurari Kumar Sharma (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:25, 17 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिपुरारि कुमार शर्मा }} {{KKCatKavita}} <Poem> वक़्त की चिकन…)
वक़्त की चिकनी सतह पर
उम्र की बहती हुई नाव
आज किनारे से आ लगी है
एक वादा है मंज़िलों से
कि हर बार छू कर गुज़रेगी
मगर आख़िरी पड़ाव पर भी
रूह की रफ़्तार कम नहीं होगी
क्योंकि रास्ता गाँव से जाता है
वही सुनहरी धूल भरी पगडंडी
आँखों में खिलता हुआ गेन्दा
साँसों में उतरता हुआ महुआ
बाँस के पत्तों से छनती चाँदनी
जिसे ओक में भर कर समेटा है
कभी पहन भी लिया धूप की तरह
कसम है उस पीले-गीले चाँद की
जो हर बचपन का 'बटुआ' है
जिसमें महफूज़ है एक लम्हा
एक आँसू, एक याद, एक ख़्वाब
और बच्चों की तुतलाती एक कूक
जिसकी महक अब तक मौजूद है