भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कौन कहता है की हम मर जाएँगे / वीरेन्द्र खरे 'अकेला'

Kavita Kosh से
Tanvir Qazee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:28, 19 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: <poem> {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=शेष बची चौथाई …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज




{{KKRachna

|रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला'

|संग्रह=शेष बची चौथाई रात / वीरेन्द्र खरे 'अकेला'

}}






कौन कहता है कि हम मर जाएँगे

ज़ख़्म गहरे ही सही भर जाएँगे

 

स्वर्ग में भी होगी कुछ उनकी जुगाड़

पाप कर कर के भी वो तर जाएँगे

 

मानता हूँ हैं ये नालायक़ बहुत

अपने ही बच्चे हैं किस पर जाएँगे

 

प्रश्न करके इस क़दर तू खु़श न हो

सर से ऊपर सारे उत्तर जाएँगे

 

कट गई है ज़िन्दगी ये सोचते

आने वाले दिन तो बेहतर जाएँगे

 

घोषणाएँ कुछ नई नारे नए

और क्या मंत्री जी देकर जाएँगे

 

आदमी पर है कोई दानव सवार

किस तरह ये ख़ूनी मंज़र जाएँगे

 

ये 'अकेला' की ग़ज़ल के शेर हैं

तीर जैसे दिल के अंदर जाएँगे