भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जाने क्या ... / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:39, 21 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश में खंडहर / नंदकि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जान क्या याद आया उसे
मेरी किस बात पर
और आँखें छलछला आयीं

मैं चुप, सकपकाया-सा
कि अचानक फैल गयी एक उज्जवल मुस्कुराहट
धुले चेहरे पर मुँदी पलकों
और बन्द होंठों से फूटती

मैं बुद्धू-सा देखता रहा अपलक
पर खुश कि अब वह रो नहीं रही है
‘पर क्या हुआ ?’
साहस कर मैं ने पूछा आखिर

आँख भर देखा उस ने मुझे
और बेतहाशा खिलखिलाने लगी
इतना की आँखें छलछला आयीं फिर ....

(1987)