भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम आयी हो / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:52, 21 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश में खंडहर / नंदकि…)
तुम आयी हो
तपती दुपहर में
आयी है भीगी हुई खस में से
ठण्डी हवा झोकें भर
जलते अंगों पर
करती चन्दन लेप।
सारी शाम
सूख कर झरता रहेगा
बदन से मेरे यह चन्दन
सारी शाम मेरी
रहेगी तुम से सुवासित।
(1987)