भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कविता होने में / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:12, 21 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=बारिश में खंडहर / नंदकि…)
कविता होने में
खंडहर हो जाता शब्द
एक अस्तित्व स्मृति हो गया जैसे
बदरंग स्मृति,
रेत जिस पर छायी जाती।
सदा ही हरा रहे यह जख्म़
कहीं खंडहर न हो जाये
कविता में इसीलिए
मैं नहीं लिखता हूँ
तुम्हारा नाम
(1991)