Last modified on 22 सितम्बर 2011, at 13:42

नानी की चिट्ठी / रमेश तैलंग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:42, 22 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |संग्रह=उड़न खटोले आ / रमेश तैलंग }} {{KKCa…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नानी की आई है चिट्ठी ।

घर भर को आशीष लिखाह ै ।
और लिखी हैं बातें मिट्ठीं ।

पूछा है मुझसे- ’रे पप्पू !
नानी को क्या भूल गया तू ?
चिट्ठी तेरी एक न आई
नानी से क्या रूठ गया तू ?’
अब जल्दी से चिट्ठी लिखना
शुरू छुट्टियाँ हों, तब मिलना ।