भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार किसी का पाले कौन /वीरेन्द्र खरे 'अकेला'

Kavita Kosh से
Tanvir Qazee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:45, 24 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=शेष बची चौथाई रा…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्यार किसी का पाले कौन
दिल में आग छुपाले कौन

लुट ही गया ख़जाना यार
अब ले आया ताले कौन

झूठों की इस नगरी में
सच की आदत डाले कौन

बिन रिश्वत करवाया काम
तुम हो क़िस्मत वाले कौन

पेट भरा हो तो सब ठीक
भूखे भजन गवा ले कौन

आप हमें दिल दे बैठे
सोचा होगा टाले कौन

दिल है मोम ‘अकेला’ का
फौलादों में ढाले कौन