भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी नयन को नम कर जातीं प्रेयसि तेरी स्मृतियाँ /वीरेन्द्र खरे 'अकेला'

Kavita Kosh से
Tanvir Qazee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:49, 24 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=शेष बची चौथाई रा…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी नयन को नम कर जातीं प्रेयसि तेरी स्मृतियाँ
कभी सुमन सा मन को खिलातीं प्रेयसि तेरी स्मृतियाँ

भले भुला दे तू मुझको, ना प्रीत निभा मुझसे तू मगर
सदा ही मुझसे प्रीत निभातीं प्रेयसि तेरी स्मृतियाँ

कभी छुरी बन कर देती हैं मेरा कोमल हृदय विदीर्ण
मगर कभी मरहम बन जातीं प्रेयसि तेरी स्मृतियाँ

कभी गीत बन जाता है तो हो जाती है कभी ग़ज़ल
हृदय से जब काग़ज़ पर आतीं प्रेयसि तेरी स्मृतियाँ

मुझे ‘अकेला’ छोड़ के जाना है इनको स्वीकार नहीं
नया राग रिश्तों का सुनातीं प्रेयसि तेरी स्मृतियाँ