भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो पूछो तो मेरी उमर कुछ नहीं है /वीरेन्द्र खरे 'अकेला'

Kavita Kosh से
Tanvir Qazee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:58, 24 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=शेष बची चौथाई रा…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो पूछो तो मेरी उमर कुछ नहीं है
मगर मौत का मुझको डर कुछ नहीं है

ये दुनिया मेरी एक सुनती नहीं क्यों
उधर जा रही है जिधर कुछ नहीं है

अगर हौसले दिल में ज़िन्दा रहे तो
ये मीलों का लम्बा सफ़र कुछ नहीं है

वो गुल बीच ख़ारों में रह के भी गुल है
कि ख़ारों का उसपे असर कुछ नहीं है

तुझे हो न हो यार मुझपे भरोसा
मुझे शक़ तेरे प्यार पर कुछ नहीं है

थकन, प्यास, गर्मी से दम घुट रहा है
सराय, कुआँ या शजर कुछ नहीं है

मैं सच के लिए छोड़ सकता हूँ दुनिया
जो छूटा है तेरा शहर कुछ नहीं है