Last modified on 26 सितम्बर 2011, at 10:33

बाबा रे ! / रमेश तैलंग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:33, 26 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |संग्रह=उड़न खटोले आ / रमेश तैलंग }} {{KKCat…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गुस्सा रहता हाथ भर ।
मैडम जी की नाक पर ।
बाबा रे ! बाबा रे !

चश्मे से हैं देखतीं ।
सबके कान उमेठतीं ।
चुप कर देती डाँट कर ।
बाबा रे ! बाबा रे !

हर दिन उनकी क्लास में-
जाना पड़ता है हमें ।
पूरा ’लैसन’ याद कर ।
बाबा रे ! बाबा रे !