भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुख / मधु शर्मा
Kavita Kosh से
Sumitkumar kataria (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 13:20, 21 फ़रवरी 2008 का अवतरण (संग्रह का लिंक ठीक किया है, इस किताब की बाक़ी कविताओं में भी कर रहा हूँ)
एक व्यर्थ होता दुख
एक हाय-हाय फँसी हुई दिल में
मृत्यु के नाख़ून गड़ते हैं
कहीं चुभती फाँस तीखी
जीवन मुझे भूला नहीं है
वह अवकाश में है
कहता--
लो, भरो मुझे
जैसे मैं
भरता हूँ दुख को ।