भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मिलते नहीं वों / राजेन्द्र जोशी

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:51, 28 सितम्बर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र जोशी |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}}<poem>उनकों नहीं बख…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उनकों नहीं बख्सेगें
कौन है वो
कहां है वो
पहले तो मिलते थे
जब अच्छे लगते थे
सबके चहेते थे
और अब हम उनकों नहीं बख्सेगें
अब कब मिलेगें वो
हमको नहीं
किसकों मालूम होगा
हमारी खाकी वर्दी  !
अच्छी कम्पनी की है
इसका मोल तो चार गुना है ।
गर्म प्रदेश में
ठण्डे में
हर रोज पेट्रोलिंग जो
करती है
साक्षी लॉक बुक
अब कहॉं मिलेगें वो
फिर ?
फिर ढूढ़ निकालो
आदेश
आदेश तो स्थायी है
हमें कानून चाहिए
बना लो कानून
पोटा चाहिए
तुम्हें पोटा नहीं वोट चाहिए
अब कब मिलेगें वो !