भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरा समय / नवनीत पाण्डे

Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:50, 28 सितम्बर 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अगर मैं कहीं हूं
तो होगा ही
मेरा एक समय अपना
जैसा कि होता है सबका अपना समय
कहीं एक मिनट आगे
कहीं एक मिनट पीछे
कहीं सैकेण्ड-दो सैकेण्ड का ही रहता है अंतर
कहीं घण्टों हो जाता है नीचे-ऊपर
हर कलाई पर बंधा है समय
अलग-अलग समय
सबका अपना समय
सच है
किसी का समय
नहीं मिलता किसी के समय से
जैसे कि
मेरा भी समय नहीं मिलता आप से
पर मेरी घड़ी सही नहीं है
सिद्ध नहीं कर सकते आप!