भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खरीदो नेह-छोह / परिचय दास
Kavita Kosh से
Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:53, 5 अक्टूबर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परिचय दास |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem>आज के जमाने का सूत…)
आज के जमाने का सूत्र है :
जो बिक रहा है, उसे बेचो
यहाँ तक कि जो बिक सके
वह साहित्य बेचो, कला बेचो, खेल बेचो
जो न बिके
और न बिकना चाहे
उसे कर दो किनारे
तिरस्कृत करो
बिकना ही प्रासंगिकता है
इसके अलावा
अवांछित है, उपेक्षित है
खरीदो संवेदना
खरॊदो नेह-छोह
खरॊदो रिस्ते-नाते
बाजार में खड़े हो :
भूमण्डलीकरण के बाजार में !