Last modified on 7 अक्टूबर 2011, at 04:43

एक सेठ / निशान्त

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:43, 7 अक्टूबर 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निशान्त |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}}<poem>सेठों के बीच भी एक से…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सेठों के बीच भी
एक सेठ है जो
बनना चाहता है
मेरी कविता का विषय
सेठगीरी के अवगुण आंकता
अगर न बनाऊँ
उसे कविता का विषय
तो क्या अधूरा नहीं रहेगा
मेरा सामाजिक यथार्थ
कस्बे का सबसे बड़ा सेठ है वह
फिर भी देशी और सादी है
उसकी वेश-भूषा
चलता है पैदल या साईकिल पर
अपने धंधे के साथ-साथ
संभालता है
हजार गायों वाली
गऊशाला
सयाने -समझदार सोचते हैं
जिस दिन न रहेगा सेठ
कौन करेगा इतना काम
इनकी जगह?