भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुसाफ़िर / मधुप मोहता
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:30, 11 अक्टूबर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता |संग्रह=समय, सपना और तुम ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
मेरे दिल की धड़कनों में,
तूफां सा चल रहा है।
सोया हुआ था अजगर,
अब आंख मल रहा है।
एक अंधे सफर जैसा,
मेरा तुम से मरासिम है।
रिश्तों का मुसाफिर भी,
गिर-गिर के चल रहा है।