भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दर्द का मुहावरा / मधुप मोहता
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:34, 12 अक्टूबर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता |संग्रह=समय, सपना और तुम ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
ओढ़न उतारती हैं, लकीरें,
और लिपट जाती हैं सलेटी परछाइयों में,
एक धुन, झिझकती है, फिर
उसी लय में धड़कती है।
कहीं,
बैठे हुए हम,
एक तूफान की ख़ामोशी
तुम्हारे होंठों पर ठहर जाती है
तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में
सिमटे।
तुम खोलती हो आंखें और
बिखर जाती हैं परछाइयां
अनगिनत रंगों का एक गुबार
बरसता रहता है
चेतना की सतह पर, लगातार।
एक
ख़मोशी
दर्द के मुहावरों को
उन्मत्त निबंधों में
समाधि देती रहती है।