भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हत्या एक कला है / स्वप्निल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:29, 13 अक्टूबर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वप्निल श्रीवास्तव |संग्रह= }} {{KKCatKa...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हत्या एक कला है
कहता है शहर का एक प्रमुख हत्यारा

वह कहता है- भला यह कोई हत्या हुई
कि आदमी पहले वार में मर जाए
आदमी को धीरे-धीरे मारा जाना
चाहिए
ताकि लोग यह समझ सकें कि
हत्याएँ अब सरल नहीं रह गई हैं

हत्याएँ इस तरह की जा रही हैं कि
हत्याओं का कोई सबूत नहीं मिलता
और यही कला है जिससे हत्यारे
पकड़ में नहीं आते

हमारे पास बचने की वज़हें हैं
और हत्यारों के पास हत्या के
तमाम तर्क हैं