भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो मुझको आँख भरकर / अशोक अंजुम
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:15, 25 अक्टूबर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक अंजुम |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <Poem> वो मु...' के साथ नया पन्ना बनाया)
वो मुझको आँख भरकर देखता है
बड़ी हसरत से खंजर देखता है
तू जिसमें सिर्फ़ पत्थर देखता है
वहीं पर कोई ईश्वर देखता है
न कोई देख सकता है वहाँ तक
जहाँ तक एक शायर देखता है
तू जो भी कर रहा है बेखुदी में
समझ ले ये कि नटवर देखता है
उसे अपनों से यों नारें मिली हैं
वो सावन में भी पतझर देखता है
मैं पारस तो नहीं, सच बोलता हूँ
णमाना फिर क्यों देखता है
घटायें देखकर खुश हो रहे सब
मगर होरी क्यों छप्पर देखता है
अगर कुछ भी नहीं है बीच अपने
वो फिर क्यों मुझको मुड़कर देखता है