Last modified on 25 अक्टूबर 2011, at 16:50

वक्त को हाथ मलते हुए देखना/वीरेन्द्र खरे 'अकेला'

Tanvir Qazee (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:50, 25 अक्टूबर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन्द्र खरे 'अकेला' |संग्रह=सुब...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वक्त को हाथ मलते हुए देखना
दिन हमारे बदलते हुए देखना

ऐ ज़माने तेरा शौक़ भी ख़ूब है
मुझको काँटों पे चलते हुए देखना

उसके जाने पे हालत न पूछो मेरी
दम किसी का निकलते हुए देखना

सब के सब सो गए किसकी क़िस्मत में था
चाँदनी रात ढलते हुए देखना

फूटी आँखों भी उसको सुहाता नहीं
पेड़ कोई भी फलते हुए देखना

काम आया है हमको सफ़र में बहुत
रहबरों को फिसलते हुए देखना

ये ‘अकेला’ बिकाऊ नहीं, हाँ नहीं
तुम ही सिक्के उछलते हुए देखना