भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऐसा भी हो सकता है / बल्ली सिंह चीमा
Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:28, 4 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बल्ली सिंह चीमा |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>...' के साथ नया पन्ना बनाया)
साजिश में वो खुद शामिल हो , ऐसा भी हो सकता है,
मरने वाला ही कातिल हो, ऐसा भी हो सकता है।
आज तुम्हारी मंजिल हूँ मैं, मेरी मंजिल और कोई,
कल को अपनी इक मंजिल हो, ऐसा भी हो सकता है।
साहिल की चाहत हे लेकिन, तैर रहा हूँ बीचों बीच,
मंझधारों में ही साहिल हो ,ऐसा भी हो सकता है।
तेरे दिल की धडकन मुझको लगे है अपनी अपनी सी,
तेरा दिल ही मेरा दिल हो , ऐसा भी हो सकता है।
जीवन भर भटका हूँ ‘बल्ली , मंजिल हाथ नहीं आई,
मेरे पैरों में मंजिल हो ऐसा भी हो सकता है।