भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
महुए / ”काज़िम” जरवली
Kavita Kosh से
Kazim Jarwali Foundation (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:54, 8 नवम्बर 2011 का अवतरण ('<poem>कभी हमने भी गेहूं की बाली मे महुए पिरोये थे !!! मेरे ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कभी हमने भी गेहूं की बाली मे महुए पिरोये थे !!!
मेरे गाँव की यादें नशीली !
जूही,
चमेली !
वो खट्टे, वो मीठे मेरे दिन,
वो अमिया, वो बेरी !
कभी गाँव के कोल्हु पर ताज़े गुड के लिये रोये थे !!
कभी हमने भी........................... महुए पिरोये थे !!!
कभी भैंस की पीठ पर,
दूर तालाब पर !
धान के हरे खेतो के बीच खोये थे !!
कभी हमने भी.............महुए पिरोये थे !!!
कच्ची दहरी के पीछे,
खाई के नीचे !
ठंडी रातो मे हम भी पयाल पर सोये थे !!
कभी हमने भी............... महुए पिरोये थे !!!
एक दिन हम जो जागे,
गाँव से अपने भागे !
सारे सपने ना जाने हमने कहाँ डुबोये थे !!
कभी हमने भी गेहूं की बाली मे महुए पिरोये थे !!! --”काज़िम” जरवली