Last modified on 21 नवम्बर 2011, at 14:35

न हिन्दू की न मुस्लिम की / प्रेमचंद सहजवाला

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:35, 21 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमचंद सहजवाला }} {{KKCatGhazal}} <poem> न हिन्...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


न हिन्दू की न मुस्लिम की किसी ग़लती से होता है
यहाँ दंगा सियासतदान<ref>राजनीतिज्ञ सरमाएदार </ref> की मर्ज़ी से होता है

ज़मीं सरमाएदारों की है या है हम किसानों की
हमारे मुल्क में ये फैसला गोली से होता है

नज़र मज़लूम<ref>अत्याचार पीड़ित</ref> ज़ालिम से मिला सकते नहीं अक्सर
शुरू ये सिलसिला शायद किसी बागी से होता है

तरक्की-याफ़्ता इस मुल्क में खुशियाँ मनाएं क्या
हमारा वास्ता तो आज भी रोज़ी से होता है

गुज़र जाते हैं जो लम्हे वो वापस तो नहीं आते
मगर अहसास अश्कों का किसी चिट्ठी से होता है

कहाँ तक रौशनी जाए फलक से चाँद तारों की
ये बटवारा जहाँ में आप की मर्ज़ी से होता है

न देखा कर तू हसरत से इन ऊंचे आस्तनों को
वहाँ तक पहुंचना पहचान की सीढ़ी से होता है

शब्दार्थ
<references/>