भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर सितम तेरा नातवां तक है / प्रेमचंद सहजवाला

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:49, 21 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमचंद सहजवाला }} {{KKCatGhazal}} <poem> हर सित...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हर सितम तेरा नातवां तक है
ये हुकूमत तो बेज़ुबां तक है

उड़ रहा है कोई परिंदा देख
उसकी परवाज़ कहकशां तक है

प्यार की गम भरी कहानी सुन
ये यकीं सिर्फ इक गुमां तक है

राज़ खुलने लगे हैं गुलशन के
फूलों की जिंदगी खिज़ां तक है

मैं अकेला कहीं गया ही नहीं
मेरा तारुफ तो कारवां तक है

मेरी आँखें खुली हैं अचरज से
देख सहरा की हद कहाँ तक है