भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हाँ अकेला हूँ / अशोक रावत

Kavita Kosh से
Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:16, 22 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= अशोक रावत |संग्रह= थोड़ा सा ईमान / अ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हाँ अकेला हूँ मगर इतना नहीं,
तूने शायद गौर से देखा नहीं.


तेरा मन बदला है कैसे मान लूँ,
तूने पत्थर हाथ का फैंका नहीं.


छू न पायें आदमी के हौसले,
आसमाँ इतना कहीं ऊँचा नहीं.


नाव तो तूफ़ान में मेरी भी थी,
पर मेरी हिम्मत कि में डूबा नहीं.


जानता था पत्थरों की ख़्वाहिशें,
पत्थरों को इस लिये पूजा नही.


मैं ज़माने से अलग होता गया,
मैंने अपने आपको बेचा नहीं.