भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सदस्य:स्वरूप
Kavita Kosh से
स्वरूप (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:23, 23 नवम्बर 2011 का अवतरण ('कविता कोश रास्ता भी है ,मंज़िल भी है और सफर पर निकले अ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कविता कोश रास्ता भी है ,मंज़िल भी है और सफर पर निकले अबोध पथिक के लिये एक छायादार वटवृक्ष भी । जिस पर लगे काव्यपत्रोँ से प्रवाहित शीतल पवन राहत भी देती है और चलते रहने की चाहत भी मन मेँ जगाती रहती है ...शुक्रिया 'कविता कोश '