भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किसी लय में कहीं / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:01, 26 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=केवल एक प...' के साथ नया पन्ना बनाया)
कोई नहीं
हवा है यह
अपने ही आवेग में उलझी
सागर सारा जद्दोजहद में है
जंगल रक़्साँ है हर सू
समूची सृष्टि
बिखरी जा रही जैसे—
ठहराने हवा को
किसी लय में कहीं ।
—
11 सितम्बर 2009