भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं तुम्हें नहीं लिखूंगा / पंकज सिंह

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:49, 19 सितम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंकज सिंह |संग्रह=आहटें आसपास }} मैं तुम्हें नहीं लिखू...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं तुम्हें नहीं लिखूंगा कि मेरी आँखें ख़राब हो गई हैं

मैं नहीं लिखना चाहता कि एक जुलूस में पिटने के बाद

मेरे दाहिने घुटने में लगातार दर्द रहता है


एक सरकारी आदमी मेरी परछाईं से ज़्यादा घंटे

मेरे इर्द-गिर्द गुज़ारता है


मैं लिखूंगा और तुम रोओगी सारी रात

कि कई-कई शामें चली जाती हैं यों ही बिना खाए


जब मैं तुम्हें लिखने बैठता हूँ

मेरी उंगलियों पर तम्बाकू के काले दाग़ चमकते हैं


मैं क़लम वापस बन्द कर देता हूँ


(रचनाकाल : 1978)