भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरे मेरे होंठों पे मीठे मीठे गीत मितवा / आनंद बख़्शी

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:46, 28 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनंद बख़्शी }} {{KKCatGeet}} <poem> तेरे मेरे हो...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
तेरे मेरे होंठों में मीठे मीठे गीत मितवा
आगे आगे चलें हम, पीछे पीछे प्रीत मितवा

पहले पहले प्यार की पहली रात याद रहेगी
फूलों के, इस शहर की, मुलक़ात याद रहेगी
काश यहीं सारी उम्र यूँही जाए बीत मितवा
आगे आगे चलें हम, पीछे पीछे प्रीत मितवा

अँखियों में तू बस जा, अँखियाँ मैं बंद कर लूँ
पहले इन अँखियों से बातें मैं चंद कर लूँ
तेरी इन्हीं बातों ने लिया मुझे जीत मितवा
आगे आगे चलें हम, पीछे पीछे प्रीत मितवा

छोटे छोटे दिन रात, लम्बी लम्बी बातें हैं
जली है किस बात की, बड़ी मुलक़ातें हैं
बातों मुलक़ातों में उम्र जाए बीत मितवा
आगे आगे चलें हम, पीछे पीछे प्रीत मितवा