भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पेड़ का हूँ चाहे / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:32, 29 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नंदकिशोर आचार्य |संग्रह=केवल एक प...' के साथ नया पन्ना बनाया)
पत्ता नहीं हूँ केवल
पेड़ की सिद्धि मैं हूँ—
खिल कर मुझ में ही
पाता वह ख़ुद को
सूखता हूँ जितना
उतना मरता जाता है वह
जितना जीता हूँ उसे
उतना हरा होता है
पेड़ का हूँ चाहे
पर पेड़ मुझ से है ।
—
5 जून 2009