भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यम्मा यम्मा, ये खूबसूरत समाँ / आनंद बख़्शी
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:10, 29 नवम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनंद बख़्शी }} {{KKCatGeet}} <poem> यम्मा यम्मा, ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
यम्मा यम्मा, यम्मा यम्मा, ये खूबसूरत समा
बस आज की रात है ज़िंदगी, कल हम कहाँ तुम कहाँ
हँसते हुए ऐसी शान से, दीवाने चले जाएँगे
झूठी शमाँ से मिलके गले, परवाने जले जाएँगे
रह जाएगा यादों का दिया, कल हम कहाँ तुम कहाँ
कल क्या हो जाए किसको खबर, आ अब चलें झूमकर
ये ज़िंदगी इक लम्बा सफ़र, पल भर के सब हमसफ़र
इक रात के मेहमान सब यहाँ, कल हम कहाँ तुम कहाँ