भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेवाड़ में कृष्ण / पुरुषोत्तम अग्रवाल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:04, 4 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुरुषोत्तम अग्रवाल |संग्रह= }} {{KKCatKavi...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(उदयपुर के जगदीश मंदिर के द्वार पर किंवदंती लिखी है कि भगवान जगन्नाथ ने राणा से कहा " मेरा मंदिर बनवाओ, मीरा को दिया वचन निभाने मुझे पुरी से मेवाड़ आना है ")

तुम आईं थी सखी
साँवरे समुद्र में समाने, मेरी द्वारिका तक
मैं तो स्वयं वहाँ नहीं था,
उदय की खोज में
चला गया था,
अस्ताचल के पश्चिम से पूरब की ओर
लौटना चाहता हूँ
अपनी तड़प तक अपने सत्व तक
मैं आऊँगा अब अनछुए छूट गए पलों को पाने
मैं आऊँगा मेवाड़ तुम्हें दिया वचन निभाने

आ सकूँ इसी पल या प्रतीक्षा के बाद,
प्रलय-पल
आना है मुझे मेरी प्रिया तेरे नगर, तेरे प्रांतर, तेरे आँचल
आना है तेरे गीतों का छंद छू पाने
ये अक्षौहिणियाँ, यह द्वारिका भुलाने
तुझे दिया वचन निभाने

तेरी कविता में महकती ब्रज-रज में बस जाने
तेरे गीतों के वृंदावन में मुरली बजाने
उस कोलाहल, उस महारास में
नाचने और नचवाने
अक्रूर रथ में चढ़ते पल दिया था
जो स्वयं को
वह वचन निभाने

मैं ही हूँ कालपुरुष, सखि
ब्रह्माण्डों का संहारकर्ता
मैं ही हूँ कालपुरुष, मीरा
कालप्रवाह का नियंता
मुझी से होकर गुजरता है
सारा जीवन-अजीवन, समय-असमय
प्रत्येक प्रवाह
मैं ही हूं अनंत, अनारंभ, अद्वितीय...

सबसे ज़्यादा एकाकी, निपट अकेला

इस अकेले को आना है सखि
मेड़ता की गलियों में
खिलखिलाने
आऊँगा गुइयाँ,
मीरा
परात्पर, परंतप, पुरुषोत्तम को पीछे छो़ड़
पुन: अबोध बालक बन जाने
लुका-छिपी में इस अंतिम बार तुझ से हार जाने..
स्वयं को दिया, गुइयाँ को दिया
वचन निभाने...

(यह कविता पिछले वर्ष उदयपुर में जगदीश मंदिर की यात्रा के बाद..).