भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शिशुओं के लिए पाँच कविताएँ-3 / बालकवि बैरागी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:24, 7 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बालकवि बैरागी }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> 1. कंधे प...' के साथ नया पन्ना बनाया)
1.
कंधे पर बंदूक चढ़ा कर,
ज्यों ही चला सिपाही ।
थर-थर लगा काँपने दुश्मन,
शामत आई ! शामत आई !!
2.
चाचा जी ने कुत्ता पाला,
चाची जी ने बिल्ली ।
मैंने जब तोता पाला तो,
गुस्सा हो गई दिल्ली ।।
3.
पापा जी ने कार ख़रीदी,
मम्मी जी ने साड़ी ।
मैंने जब आइसक्रीम ख़रीदी,
तब चल पाई गाड़ी ।।
4.
नुक्कड़-नुक्कड़ रीछ नचाता,
और कूटता पेट ।
मुफ़्त तमाशा देख-देख कर,
तोंद खुजाता सेठ ।।
5.
हमको समझाओ टीचर जी,
आख़िर ये है किसकी मर्ज़ी ।
बच्चे हलके, बस्ता भारी,
सॉरी-सॉरी, वेरी सॉरी ।।