Last modified on 8 दिसम्बर 2011, at 17:27

हैट के गुण / रामनरेश त्रिपाठी

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:27, 8 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामनरेश त्रिपाठी |संग्रह=मानसी / र...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दृग को दिमाग को ललाट को श्रवण को भी
धूप से बचाती अति सुख पहुँचाती है।
बीट से बचाती मारपीट से बचाती
यह अपढ़ देहातियों में भय उपजाती है॥
पर इसमें है उपयोगिता विचित्र एक
योरप-निवासियों की बुद्धि में जो आती है।
सिर पर हैट रख चाहे जो अनर्थ करो,
हैट यह ईश्वर की दृष्टि से बचाती है॥