भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्राँति की भाषा / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:15, 13 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=मिट्टी बोलती है /...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुनो !
जड़ता तोड़ने के नाम पर तुमने !
एक हरियल रक़म पाई है

कहाँ है जड़ता
सभी चेतन खड़े हैं
एक चुप्पी है

          गाज यह उन पर गिरी है
          पास जिनके
          एक झुग्गी है

नोंच लेंगे वे तुम्हारा हर मुखौटा
थाम कर गंगाजली यह क़सम खाई है

क्रांति करती नहीं भाषा
            घरजमाई की
ओढ़ती है छाँह ओछी
            रहनुमाई की

क्रांति की भाषा वही आदम गढ़ेगा
हाथ में जिसने नई रेखा बनाई है