Last modified on 14 दिसम्बर 2011, at 22:58

द्वन्द्व की भाषा / रमेश रंजक

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:58, 14 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=मिट्टी बोलती है /...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जन्म लेने में अगर
असमर्थ है सूरज
काट पत्थर की किवाड़ों को
भूल जा गिनती-पहाड़ों को

ये ध्वजाएँ कमर तक आएँ
टूट जाएँ परिधि-रेखाएँ
रेल की पटरी सरीखा, तू
लाँघ जा ऊँचे पठारों को
भूल जा गिनती-पहाड़ों को

उठा ले सूरज किरण आए
जागरण का गीत लहराए
दोपहर के द्वन्द्व की भाषा
बाँचता जो बेसहारों को
काट पत्थर की किवाड़ों को