भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चुपचाप / अज्ञेय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:14, 17 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=सुनहरे शैवाल / अज्ञ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
चुप-चाप चुप-चाप
झरने का स्वर
हम में भर जाए,
चुप-चाप चुप-चाप
शरद की चाँदनी
झील की लहरों पे तिर आए,
चुप-चाप चुप-चाप
जीवन का रहस्य,
जो कहा न जाए, हमारी
ठहरी आँखों में गहराए,
चुप-चाप चुप-चाप
हम पुलकित विराट् में डूबे—
पर विराट् हम में मिल जाए—
चुप-चाप चुप-चाऽऽप...