भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नृत्य-स्मृति / अज्ञेय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:30, 17 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |संग्रह=सुनहरे शैवाल / अज्ञ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

याद है मुझे वह
खंडहर रंगशाला की मुंडेर पर, खुले में,
नृत्य बिना वाद्य का
चाँदनी के तार ही जब गुंजरित हो उठे थे,
किलकी थी मरुतों की बाँसुरी ।
किंकणी से बुध-शुक्र,
गमक उठा था द्रुत ताल पर
हिया ये मृदंग-सा ।

याद है तो
गूँज रहा होगा वह अभी वहाँ
साथ मिल पत्थरों में छने हुए झरने के शोर के,
झिल्ली की सारंगी,
मंजरी खनकाती वन-पत्तियाँ ।

नीरव मृदंग ।
यति अन्तहीन ।
स्मरण के मंच पर थिरकीं थी तुम,
कलहंसिनी, जो—
कहाँ गई ?