Last modified on 19 दिसम्बर 2011, at 16:44

हर ओर कलियुग के चरण / भारत भूषण

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:44, 19 दिसम्बर 2011 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारत भूषण }} {{KKCatGeet}} <poem> हर ओर कलियुग के...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हर ओर कलियुग के चरण
मन स्मरणकर अशरण शरण।

धरती रंभाती गाय सी
अन्तोन्मुखी की हाय सी
संवेदना असहाय सी
आतंकमय वातावरण।

प्रत्येक क्षण विष दंश है
हर दिवस अधिक नृशंस है
व्याकुल परम् मनु वंश है
जीवन हुआ जाता मरण।

सब धर्म गंधक हो गये
सब लक्ष्य तन तक हो गये
सद्भाव बन्धक हो गये
असमाप्त तम का अवतरण।