भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चित्र:Add poems.png
Kavita Kosh से
Add_poems.png (160 × 31 चित्रतत्व, संचिका का आकार: 7 KB, माइम प्रकार: image/png)
मदिरा
आज मदिरा पीने को निकला
घर से एक पीने वाला
वोहो तो ढूंढ रहा है मदिरा
गली गली और चौपला
उस ने पुछा मुझ योगी से
कहा मेलेगा मुझ को हाला
मै भी बोला उस जोगी से
क्यों ढूंढ रहा है तू हाला
व्हओ बोला अब मुझ से
मांग रहा मेरा मन प्याला
उस मन की प्यास भुझाने को
ढूंढ़ रहा हूँ मै हाला
उस मन को बार बार दर्पण में दिकथा है एक मदिरा का प्याला
उस मदिरा में घुल मिलने को
वंचित होता मन मेरा
मदिरा की अब रहा में दिक्था
मुझको अपना जीवन सारा
उस जीवन को पास बुलाने
को ढूंढ रहा हूँ मै हाला
अब तू मुझ को हाला देदे
या पहुचा दे मधुशाला
क्यों ले रहा तू परीक्षा
मुझ को पिने मे हाला
हाला मेरा जीवन अमृत
और मृतु हाले का प्याला
पीने दे तू मुझ को अमृत
और पिने दे मुझ को हाला
अब उस जोगी की बाते सुनकर
हाले को मन में रख कर
" याद आ गए मुझ को बच्चन और अब मै बोला उस जोगी से"
रहा पकड़ तू एक चला चल
पा जयेगा मधुशाला
आशुतोष शर्मा
9997060956
फ़ाइल का इतिहास
फ़ाइल पुराने समय में कैसी दिखती थी यह जानने के लिए वांछित दिनांक/समय पर क्लिक करें।
दिनांक/समय | अंगूठाकार प्रारूप | आकार | सदस्य | टिप्पणी | |
---|---|---|---|---|---|
सद्य | 09:51, 27 अगस्त 2010 | 160 × 31 (7 KB) | Firstbot (चर्चा | योगदान) |
- आप इस फ़ाइल को अधिलेखित नहीं कर सकते।
फ़ाइल का उपयोग
निम्नोक्त पृष्ठ में इस फ़ाइल की कड़ियाँ हैं: