भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तानाशाह के बावजूद / विश्वनाथप्रसाद तिवारी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:07, 9 जनवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विश्वनाथप्रसाद तिवारी |संग्रह=आख...' के साथ नया पन्ना बनाया)
तानाशाह
यही होना था एक दिन
तुम्हारे साथ
धरती घूम रही है अपनी धुरी पर
उग रहा है भोर का सूरज
बादल घुमड़ रहे हैं बरसने को
लहरा रहीं वनस्पतियाँ पुरवा में
समुद्र दहाड़ रहा है
हंस उड़े जा रहे नदी पार
बरगद होता जा रहा है छितनार
गौरैया फुदक रही आँगन में
सुर्ख़ होता जा रहा है फूलों का रंग
तितलियाँ मँडरा रही हैं
गाढ़ा होता जा रहा है
फलों का रस
बच्चे दौड़ रहे हैं खेल के मैदानों में
लड़कियाँ कर रही हैं लड़कों से प्रेम
तानाशाह
यही होना था एक दिन तुम्हारे साथ
कि तुम्हारे बावजूद
यह सब हो रहा है ।