भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम दोनों / बोधिसत्व
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:16, 14 जनवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बोधिसत्व |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> हम दो...' के साथ नया पन्ना बनाया)
हम दोनों,
रात-रात-भर, जाग-जागकर
खेत सींचते थे
मैं और पिता ।
वे मुझे सींचना सिखाते थे...
सिखाते थे वह सब कुछ
जो उन्हें आता था ।
सब कुछ सीखकर मैं निकल भागा
और पिता भी...नहीं रहे,
रोना चलता रहा दिनों तक
हम भी रोए—
तब से परती हैं खेत, अब
कौन जोते बोए ।