भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुखौटा / सुधीर सक्सेना
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:43, 8 फ़रवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर सक्सेना |संग्रह=रात जब चन्द...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(देवीलाल पाटीदार के लिए)
तुम कुछ नहीं करते
बस, जुलूस में सबसे आगे चल रहे
शख़्स से कहते हो—
’लो, यह रहा तुम्हारा मुखौटा
यह पीछे कहीं गिर पड़ा था
सड़क पर, जनाब !